सिडकुल पुलिस ने मंगलवार को अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सचिन उर्फ गुड्डू के कब्जे से 54 पव्वे, सुमित से 48 पव्वे जबकि जीवन प्रसाद से 48 पव्वे बरामद किए गए हैं। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।