बेतिया से खबर है जहां आज 21अगस्त गुरुवार करीब दो बजे महाराज स्टेडियम में चार दिवसीय जिला स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने विजेताओं को ट्रॉफी व पदक प्रदान किए। प्रतियोगिता में जिलेभर से आए खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, साइकिलिंग समेत कई खेलों में शानदार प्रदर्शन किया।