श्याम भक्त नरेश वर्मा गांव धिकाडा दादरी का रहने वाला है। यह भक्त 29 जुलाई को अपने गांव से खाटू धाम राजस्थान के लिए कलाबाती यात्रा करके बाबा के दरबार मे पहुंचेगा। यह भक्त अकेला ही इस यात्रा मे चल रहा है। यह प्रति दिन लगभग 3 से 4 किलोमीटर की कलाबाती यात्रा करता है। आज वीरवार 4:00 बजे यह भक्त नारनौल पहुंचा तो कोई इसका मोबाइल चोरी कर ले गया।