पूरी घटना अछोली के पास घटित हुई जब कोंडेकसा निवासी सुरेश नेताम अपनी बेटी के साथ निजी काम से बाइक में सवार होकर देवरी के तरफ जा रहे थे इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार सुरेश नेताम और उनकी 7 साल की मासूम बेटी को ठोकर मार दी, ठोकर इतनी भयानक थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और आस पास पूरा खून फैल गया मंजर को जिसने दहशत में आ गए।