रविवार 31 अगस्त 2025 सुबह 08 बजे पथरिया थाना से मिली जानकारी ग्राम जगताकापा निवासी 70 वर्षीय सतेलू निषाद का शव नदी में डूबने के 24 घंटे बाद लछनपुर पुल के पास मिला। शुक्रवार को बुजुर्ग आगर नदी किनारे किसी काम से गए थे, जहां पैर फिसलने से वे नदी में गिर गए और तेज बहाव में डूब गए। सूचना मिलने पर पथरिया पुलिस और गोताखोरों की मदद से तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं म