बिजनौर में मंडावर क्षेत्र के बालावाली इलाके में लगातार गंगा कटान कर रही है। खादर इलाके में गंगा कटान से सैकड़ो बीघा किसानो की फसले जलमग्न हो गई है। आज शुक्रवार को शाम करीब 4 बजे स्थानीय लोगों ने बताया कि गंगा लगातार अपना रूद्र रूप दिखा रही है। कटान होने से उनकी सैकड़ो बीघा भूमि गंगा में समा गई है। गंगा कटान से खादर इलाके में कई गांव पर खतरा मंडरा रहा है