राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला मंडी की सभी ग्राम पंचायतों में 20 से 26 सितम्बर तक विशेष ग्राम सभा बैठकें आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों में आगामी पंचायत चुनावों के लिए तैयार की जा रही मसौदा मतदाता सूची के पूर्वावलोकन से संबंधित विषयों पर चर्चा होगी। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि मसौदा मतदाता सूची ग्राम सभाओं के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।