इंदरगढ़ पीएनबी बैंक से एक महिला ने अपने पति पर बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 54 हजाररुपए निकालने का आरोप लगाते हुई थाने में 420 का मामला दर्ज करा हैग्राम गोदन निवासी 24 वर्षीय महिला दीक्षा कुशवाह ने मामला दर्ज कराते हुई बताया कि मेरी शादी इंदरगढ़ के कामदरोड निवासी देवेंद्र कुशवाह से हुई थी 2 साल से पति से अलग होकर मे रह रही हूं यूपीआई के माध्यम से रुपए निकाले