शुक्रवार को करीब 2:00 के आसपास में सैदनगली थाने के उप निरीक्षक हरपत सिंह ने बताया है की मारपीट व अन्य कई धारा में फरार चल रहे वारंटी चरन सिंह पुत्र जयराम निवासी गांव सकतपुर, नरेश पुत्र रामस्वरूप निवासी गांव सकतपुर हैं। इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया और संबंधीत धारा में चालान कर दिया है। उप निरीक्षक हरपत सिंह ने बताया है कि मारपीट में अन्य कई धारा में यह।