ग्राम भराडी के एक व्यक्ति के साथ छनेरा के एक ज्वेलर्स द्वारा बाहर से आदमी बुलाकर मारपीट करने के आरोप के चलते रविवार सुबह 11 बजे के लगभग बड़ी संख्या में आक्रोशित लोग ज्वेलर्स की दुकान के बाहर जमा हो गए थे। आक्रोशित लोग मारपीट करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर डटे तथा मौके पर खड़ी एक कार के शीशे भी तोड दिए। एडिशनल एसपी को मोर्चा संभालना पड़ा।