राजनांदगांव के बसंतपुर थाना पुलिस ने बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 28 अगस्त को प्रार्थी का अपहरण करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है,पुलिस ने इस पूरे मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है,जिनके पास से घटना में प्रयुक्त डण्डा और चार पहिया वाहन को पुलिस ने जप्त किया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।