बांका में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने से जिले में सूखे जैसे हालात बन गए हैं। धान की फसलें सूखने के कगार पर पहुंच चुकी हैं। इस गंभीर स्थिति के बीच गुरुवार की दोपहर 12 बजे पूर्व जिला परिषद सदस्य मनोज सिंह चंद्रवंशी के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने समाहरणालय गेट पर धरना दिया। किसानों ने चांदन डैम से नहर में पानी छोड़ने की मांग की।