गोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी सिकंदर गुर्जर निवासी सुजानपुरा ने पुलिस को बताया।23 अगस्त को लगभग 6 बजे देवेंद्र तोमर पूनम एवं देवेंद्र का साले ने रामलखन उर्फ भोला गुर्जर को झूठे केस में फसाने तथा जान से मारने की धमकी दी।जिससे प्रताड़ित होकर युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस ने जांच उपरांत 24 अगस्त को लगभग 12 मामला दर्ज कर लिया।जानकारी सोमवार 8बजे दी