उपखंड मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर बनास नदी पर बने 52 गेटो वाले मातृकुंडिया बांध में पानी की भारी आवक के चलते जल संसाधन विभाग को रविवार को पूर्व में चल रहे तीन गेटों का गेज डेढ़ गुणा करने के साथ ही प्रातः साढ़े 11 बजे 5 और खोलने पडे़। इस प्रकार प्रातः साढ़े 11 बजे बाद कुल 8 गेट डेढ़- डेढ़ फिट खुले होने से बनास नदी में उफान और भी तेज हो गया। बनास के बहाव क्षेत