तालाटांड़ शिव मंदिर परिसर में धूमधाम से मंडा पूजा का आयोजन किया गया,इसके बाद भोक्ताओं ने नंगे पांव दहकते अंगारों पर चलकर और बनस झूला झूलकर अपनी अटूट शिव भक्ति का परिचय दिया। मौके पर पारंपरिक छउ नृत्य का भव्य आयोजन किया गया। मंडा मेला का ग्रामीणों ने काफी लुफ्त उठाया। जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि बड़कागांव भाजपा विधायक रोशन लाल चौधरी ने विधिवत फीता काटकर किया