श्रीनगर थानाध्यक्ष को आसूचना संकलन के क्रम में एक फोन कॉल रिकॉर्डिंग प्राप्त हुआ, जिसे वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया गया। इस कॉल रिकॉर्डिंग में श्रीनगर थाना के चौकीदार उमाशंकर राम और शराब कारोबारी जवाहिर यादव (पिता-राजेंद्र यादव, साकिन-गोबरही मशान ढाब, थाना-श्रीनगर) के बीच बातचीत दर्ज है। बातचीत में चौकीदार द्वारा शराब कारोबारी से थाना कांड संख्या-209/25