उरीमारी चेक पोस्ट में हज़रत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश पर निकाली गई जुलूस में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन बरका सयाल क्षेत्रिय सचिव राजू यादव शामिल हुए, और क्षेत्रीय सचिव राजू यादव के नेतृत्व में मिलन समारोह करवाया गया और एक दूसरे को मिठाई बांटी गई कहा ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर सबको भाईचारा, इंसाफ़ और अमन का पैग़ाम देना है और विकास की राह पर चलना है।