रामगढ़ मांडू में मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर अनोखी पहल की है। विधायक स्वयं रिम्स 2 अस्पताल निर्माण और नया मोड़ गिद्दी सड़क निर्माण की मांग को लेकर धरना पर बैठे। जनता का कहना है कि अब तक किसी विधायक ने विकास कार्यों के लिए इस तरह धरना देने का साहस नहीं दिखाया।