देवपुरा क्षेत्र में संत निरंकारी भवन के पास आज दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कोटा से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस ने सड़क पर पैदल चल रहे दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस ड्राइवर गाड़ी चलाते समय -साथ बैठे परिचालक से तंबाकू मांग रहा था, इसी दौरान यह दुर्घटना हुई है।