सरसई थाना क्षेत्र के ग्राम प्यावल में मिट्टी डालने के विवाद दबंगो का कहर देखनो को मिला है। दबंगो ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी। युवक की सिर्फ इतनी गलती थी कि वह घर के बाहर मिट्टी डाल रहा था। जिसको लेकर घायल युवक ने सरसई थाने पहुँचकर आरोपियों पर मामला दर्ज कराया है।