चूरू जिला मुख्यालय पर रविवार दोपहर 12 बजे जानकारी के अनुसार राजकीय डीबी अस्पताल के मातृ एंव शिशु केन्द्र के एसएनसीयू वार्ड में राधाष्टमी पर्व पर यशोदा संतोष शर्मा व इंद्रा सैनी ने एक नवजात बैबी की राधा की ड्रेस पहनाकर समाज के सामने बेटियों का मान बढ़ाया है। अस्पताल के वार्ड में नवजात को राधा बनाकर समाज को ये संदेश दिया है कि बेटियां किसी से कम नही होती है।