हटा नगर के नाव घाट स्कूल के पास लगे एक पुराने पीपल के पेड़ की एक बड़ी शाखा अचानक गिर गई जिससे नीचे रखी दो बाइके क्षतिग्रस्त हो गई इसके अलावा बिजली तार टूटने से बिजली सफ्लाई भी ठप्प हो गई गनीमत रही कि जब शाखा टूटकर गिरी उस समय हल्की बारिश हो रही थी इस वजह से कोई व्यक्ति पेड़ के नीचे नहीं था वरना बड़ा हादसा घटित हो सकता था।