सदर अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्रों के सभी पूजा पंडालों में सोमवार 11 बजे बेल पूजा के लिए डोली यात्रा निकाली गई । इस अवसर पर पंडाल से डोली लेकर बेल के पेड़ के पास पूजा किए। जिसके बाद माता को डोली में लेकर पंडाल में आए। जहां विधिवत पूजा अर्चना के साथ शाम को माता का पट खुलेगा। इस दौरान भारी संख्या में भक्त माता के जयकारे लगाते हुए बाजा गाजा के साथ चल रहे थे ।