डुमरांव विधायक ने एनडीए सरकार पर गुरुवार की दोपहर 3 बजे जमकर हमला बोला। विधायक सम्यक मंच के धम्म विजय दशमी महोत्सव में पहुंचे थे। विधायक ने कहा कि यहां गरीब गुरबों और दलित लोगों का हक छीनने का सरकार कर रही है। शिड्यूल कास्ट से भी कम नंबर पर ईडब्ल्यूएस वाले को सरकार नौकरी दे रही है। ओबीसी की तो बात ही छोड़ दीजिए।