2 सितंबर मंगलवार सुबह 10 बजे शहर से लगे कछरवार सहित आधा दर्जन गांव को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला उमरार का डायवर्सन कलवर्ट पुल शनिवार को जोरदार बारिश के बाद फिर बह गया। पानी के तेज बहाव में सीमेंट के पाइप के किनारे से कटाव हो गया। मिट्टी पानी के साथ बह गई। नतीजा आवागमन ठप पड़ गया। नदी के तेज बहाव में लोग लकड़ी डालकर आवागमन करते रहे।