पूर्व सैनिक प्रभु सिंह हत्याकांड में ईनाम के घोषणा के 48 घंटे के अंदर नामजद अभियुक्त मुखिया अशरफ आलम ने किया मोतिहारी कोर्ट में आत्मसमर्पण सरेंडर। तुरकौलिया के शंकरसरैया उत्तरी पंचायत के मुखिया है आरोपी मुखिया अशरफ। 26 मार्च को पूर्व सैनिक को खाना में जहर देकर हत्या करने का है आरोप। एसपी स्वर्ण प्रभात ने गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रूपया का किया था ईनाम घोषित