तुरकौलिया पुलिस दो प्राथमिकी अभियुक्त व दो न्यायालय के वारंटी को गिरफ्तार कर रविवार तीन बजे न्यायिक हिरासत में भेज दी है। थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी ने बताया कि कांड संख्या 341/25 के आरोपी रागिब इकबाल उर्फ अंजुम को माधोपुर से,कांड संख्या 1992/24 के आरोपी शिवशंकर पाल को बड़हड़वा से गिरफ्तार किया गया। जबकि वारंटी विक्रमा महतो व मुकेश महतो को गिरफ्तार किया गया है।