गुरुवार रात करीब 11:00 के आसपास में हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव लिसडी बुजुर्ग में स्थित हजरत मुस्तफा मियां की दरगाह पर चादरपोशी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वह मौजूद कामिल खानी जानकारी देते हुए बताया है कि जिन देश में आपदा आई हुई है बाढ़ के पानी से लोग परेशान है। उनके बचाव के लिए भी दुआ की गई है।