बिजनौर जिले में दो सप्ताह से बंद गंगा बैराज के पुल को लेकर लोगों की आस है। कि आखिर पुल पर कब आवागमन शुरू किया जाएगा आज रविवार को सुबह करीब 10:00 मिली जानकारी के अनुसार बिजनौर गंगा बैराज के 20 और 21 गेट के बीच में आए गैप को खत्म कर दिया गया है। ब्रिज एक्सपर्ट की टीम ने गेट नंबर 20 के दोनों पेडिस्टल का मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया है।