सोमवार को बैठक में महापौर ने 9 सदस्यीय समिति बनाने के निर्देश दिए हैं। इसमें तीन सदस्य सराफा एसोसिएशन से, तीन सदस्य चौपाटी व्यापारियों से, महापौर, एक निगम अधिकारी और एक एमआईसी सदस्य शामिल होंगे। समिति आने वाले दिनों में यह तय करेगी कि चौपाटी किस स्वरूप में लगेगी, उसका समय क्या होगा, वहां कितनी दुकानें लगेंगी और एंट्री-एग्जिट व्यवस्था कैसी होगी। दरअसल, सरा