द्रंग के पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने देवखान–मनाल सड़क ध्वस्त का दौरा किया।देवखान–मनाल–शाला–कांडा–सड़क कुटला के पास पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। सड़क टूटने से लोग जाम में फंसे हुए थे और उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जवाहर ठाकुर ने मौके पर जाकर ग्रामीणों की समस्याओं का संज्ञान लिया।लोगों को इस समय अत्यधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।