पटना के मेंहदीगंज थाना क्षेत्र के कालीस्थान के पास से पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापेमारी कर 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से करीब ₹21,000 नगद बरामद किया है। मंगलवार की दोपहर एक बजे पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार जुआरियों से पूछताछ की जा रही है और इनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।