थाना मलपुरा की मिशन शक्ति टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपहृत बालिका को सकुशल बरामद कर लिया। 27 सितंबर 2025 को मिशन शक्ति टीम को सूचना मिली कि एक नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया गया है। सूचना मिलते ही थाना मलपुरा प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में टीम सक्रिय हो गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की।