11 अगस्त गुरुवार समय 2 बजे उमरिया जिला शहर से कछरवार रोड पर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई जा रही पुलिया जो जुलाई में बनकर कंप्लीट होना था आज तक नहीं हो पाया बरसात के दिनों में अब गांव का संपर्क शहर से टूट चुका है यह सड़क कई गांवों को जोड़ता है इस वैकल्पिक रास्ते में एक युवक की मौत भी हो गई पानी बहाव के कारण स्कूली बच्चों को पैदल जाना पड़ रहा है