नगर कोतवाली पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर श्रद्धालू से मोबाईल लूटने वाले रायवाला निवासी 2 आरोपियों सागर लोधी और विजय देवली को लाल कोठी मार्ग से गिरफ्तार कर लिया है। होटल का पता पूछने पर दोनों ने बातों में फंसा कर गाजियाबाद के पीड़ित को अपनी स्कूटी पर बैठाला और भीमगोड़ा बैराज ले जाकर मोबाईल लूट लिया था। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने रविवार दोपहर 3 बजे ये जानकारी दी।