जयपुर के रामगढ़ बांध पर प्रदेश की भजन लाल सरकार एआई की मदद से ड्रोन के जरिए कृत्रिम बारिश करने की तैयारी करने जा रही है। वही आज मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे ट्रायल किया गया। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा 31 जुलाई को दोपहर 3 बजे औपचारिक इसका शुभारंभ करेंगे। जानकारी के अनुसार अमेरिका की कंपनी इसका खर्च उठाएगी। 15 दिन तक ट्रायल किया जाएगा।