बिजनौर में आज रविवार को शाम करीब 4:00 बजे हल्दौर थाना क्षेत्र की गांव मिठान में रूठी पत्नी को मनाने आए अमित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पति पत्नी में कई दिनों से विवाद चल रहा था। पति अमित प्रदेश से वापस सीधे ससुराल आया ऊसके बाद उसकी मौत हो गई अमित के परिजनों ने उसके ससुरालयों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है।