मंडी पठानकोट नेशनल हाइवे 154 मैगल के लबांडी के पास पहाड़ी से भूस्खलन होने से बन्द हो गया था जिस कारण लोगों को पैदल ही मंडी पहुंचना पड़ा। आपको बता दें कि मुश्लाधार बारिश ने लोगों की टेंशन बढ़ दी है और जगह जगह भूस्खलन होने से सड़के बन्द है वही नदी नालों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है। मैगल के लबांडी के पास जेसीबी की सहायता से पहले छोटे वाहनों के लिए सड़क को खोला गया।