थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान कुमेरिया मोड़ पर भतरौजखान रोड की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल बुलेट न0- UK19-A-8329 को रोककर चैक करने पर मोटरसाइकिल सवार 02 व्यक्ति अवनीश राजौरिया व असलम के पिठ्ठू बैग से कुल 3 किलो 965 ग्राम अवैध गांजा परिवहन किया जा रहा था। बरामद किए गए गांजे कीमत तकरीबन एक लाख आंकी जा रही है