देवास ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देदपुरा की स्थिति शिक्षा व्यवस्था की बदहाली की तस्वीर पेश कर रही है। विद्यालय में केवल दो कमरे हैं, जिनमें एक में प्रधानाध्यापक का कार्यालय है, दूसरे में तीन कक्षाओं के बच्चों कोे बिठाते हैं, बाकी कक्षाओं के बच्चोें को खुले में बाहर बिठाते हैे। स्कूल के अधिकांश कमरे जर्जर अवस्था में है।