जमुआ मोड़ के पास बहियार में रविवार दोपहर बाद करीब तीन बजे करेंट लगने से बिहारोतरी गांव का एक किसान घायल हो गया। घायल किसान कैलाश पंजियारा बताया गया है। उक्त किसान खेतों में पटवन करने के दौरान बिजली मोटर के बिछे हुए तार के संपर्क में आ गया था। घायल किसान का इलाज कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया।