तेज रफ्तार हाइड्रा की टक्कर से मौत:पैदल जा रही थी युवती,आरोपी ड्राइवर मौके से फरार ।गुरुग्राम में आज यानी शनिवार को एक तेज रफ्तार हाइड्रा ने पैदल जा रही युवती को टक्कर मारी दी, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा नूंह जिले की सीमा के पास तावडू-बिलासपुर रोड पर बिलासपुर गांव के पास हुआ। मृतका की पहचान जाटका सिसाना गांव की रहने वाली 17 वर्षीय अनीता के तौर पर हुई है।