मंडी जिला के तल्याढ़ में शनिवार दोपहर 1 बजे NH-003 के निर्माण कार्य में देरी को लेकर जन-आंदोलन हुआ। आंदोलन में गावर कंपनी, एनएचएआई और सूर्या कंपनी के खिलाफ आवाज उठाई गई।समाज सेवी अनुपमा सिंह की अध्यक्षता में हुए इस आंदोलन में बताया गया कि दो माह पहले भी यह मुद्दा उठाया गया था। उस समय कंपनी बदलने और कार्य में तेजी लाने का आश्वासन मिला था।