सीकर के खंडेला क्षेत्र में गुरुवार को वन विभाग की टीम ने कार्रवाई कर अवैध रूप से संचालित दो आरा मशीन सीज कर 210 क्विंटल अवैध लकड़ी भी बरामद की है। विभाग की टीम ने पुलिस के साथ कार्रवाई कर खंडेला मोड पर बाबू खान और कावट रोड पर भूराराम सैनी की ओर से संचालित आरा मशीनों पर कार्रवाई की। दोनों ही जगह पर लकड़ी का अवैध भंडारण किया हुआ था।