चैलाहा पैक्स के लिए हो रहे मतदान में मंगलवार 12 बजे तक कुल 40 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदाता सुवह से ही मतदान केंद्र पर कतारबद्ध होकर मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान के लिए उत्क्रमित उच्च विद्यालय चैलाहा मौजे में चार मतदान केंद्र बनाया गया है। यहां कुल 2183 मतदाता है। सुवह 8 बजजे से शाम साढ़े चार बजे तक मतदान होग।शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस पदाधिकारी मौजूद।