करैरा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रमन लोधी मोटरसाइकिल MP33 MH 5793 पर शराब की पेटियों लेकर विनोद राय के कुआ के पास ग्राम टीला में शराब लिए खड़ा है मौके पर पहुंची पुलिस ने रमन पुत्र अनरत लोधी नि.सिरसौना को प्लास्टिक की बोरी में 6 देशी प्लेन शराब मय मोटरसाइकिल के जप्त कर आरोपी पर अपराध क्र.389/25 धारा 34 (2) मप्र आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया