बटियागढ ब्लाक के महुआखेड़ा मार्ग पर रमपुरा तालाब के पास हाल ही में बनी सड़क पर बड़ा गढ्ढा हो गया,हादसों की आशंका को लेकर राहगीरों और स्थानीय लोगो ने जिम्मेदारों को अवगत कराया लेकिन जिम्मेदार अमले और विभाग ने कोई सुध नही ली जिसके बाद यंहा से गुजर रहे राहगीर भरत पटेल ने गढ्ढे में बोल्डर पथ्थर और मिट्टी भरकर समतल कर खतरे को दूर किया,वीडियो सामने आया