सोजत क्षेत्र में लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को मानसून के बदले सक्रिय हुए 1 घंटे में 4 इंच बारिश में पूरे शहर को तर बतर कर दिया । निजली बस्तियों में एक बार फिर जल भराव हो गया । सोजत के मुख्य मार्ग पर सड़क पर पानी नदी की तरह बहने लगा जिसके चलते सड़क पर खड़े दुपहिया वाहन पानी में बहते नजर आए । जल भराव के क्षेत्र में नगर पालिका भी पानी निकासी हेतु सक्रिय हुई है।