नगर पंचायत के भागीपुर वार्ड में सड़क के किनारे लगा हुआ उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर हादसे को न्योता दे रहा है। बिना बाड़बंदी के जमीन पर रखा गया ट्रांसफार्मर हादसे का सबब बन सकता है। कई बार ट्रांसफार्मर के तारों में उलझकर मवेशी अपनी जानें गवां चुके है। इसी तरह शाहपुर रोड पर 450 केवी का ट्रांसफार्मर बिना बाड़बंदी के रखा हुआ है।