दांता से कानपुरा स्थित कल्ला जी महाराज के दर्शन के लिए पैदल यात्रा पर निकले रायका समाज के सैकड़ों श्रद्धालु डीजे की मधुर धुनों पर भजनों का गायन करते हुए, नृत्य और उल्लास के साथ रविवार शाम करीब 4:30 बजे धूलेट नगर पहुँचे। इस मौके पर नगर के वातावरण में भक्ति और उत्सव का अद्वितीय रंग छा गया। धूलेट नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप चौक पर स्वागत किया।